राज्य में खुलेगा एक हजार औषधि केंद्र

केंद्र खोलने के लिए सरकार ढाई लाख रुपये का अनुदान देगी राजकीय फार्मेसी संस्थान में दो दिनों की कार्यशाला का समापन पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया व प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत शनिवार से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हो गया. कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 8:00 AM
केंद्र खोलने के लिए सरकार ढाई लाख रुपये का अनुदान देगी
राजकीय फार्मेसी संस्थान में दो दिनों की कार्यशाला का समापन
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया व प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत शनिवार से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हो गया. कार्यशाला में उपस्थित भारतीय जन औषधि परियोजना बिहार के नोडल पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कहा कि राज्य में पंद्रह सौ जन औषधि केंद्र खुल गये हैं. एक हजार से अधिक और औषधि केंद्र खोला जायेगा.
केंद्र में 60 से 70 फीसदी की कम दर पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा उपलब्ध करायी जायेगी. केंद्र खोलने के लिए सरकार ढाई लाख रुपये का अनुदान देगी, जबकि औषधि की बिक्री पर बीस फीसदी कमीशन संचालक को मिलेगा़ इतना ही नहीं केंद्र के लिए 50 हजार की दवाई अग्रिम में मिलेगी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण दवा सस्ती दर पर गरीबों को उपलब्ध हो, इसके लिए जन औषधि केंद्र खोला जायेगा. जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में रविवार को भी प्रशिक्षण दिया गया और केंद्र खोलने के लिए आवेदन लिया गया.
कार्यशाला के संयोजक व फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के कुमार अजय ने कहा कि यह व्यवस्था प्रभावी होने से सस्ती दर पर दवा समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंच पायेगी.

Next Article

Exit mobile version