बिहार बोर्ड : संबद्ध डिग्री और इंटर कॉलेजों के अनुदान पर पड़ेगा रिजल्ट का असर
पटना : इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट का असर छात्रों पर तो पड़ेगा ही साथ में अनुदान वाले काॅलेजोें पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. जिन संबद्ध और इंटर कॉलेजों का रिजल्ट खराब होगा, उन्हें अनुदान मिलने में दिक्कत हो सकती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस बार इंटर का रिजल्ट […]
पटना : इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट का असर छात्रों पर तो पड़ेगा ही साथ में अनुदान वाले काॅलेजोें पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. जिन संबद्ध और इंटर कॉलेजों का रिजल्ट खराब होगा, उन्हें अनुदान मिलने में दिक्कत हो सकती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस बार इंटर का रिजल्ट खराब हो सकता है. इसका असर सबसे ज्यादा प्रदेश भर के 450 इंटर कॉलेज और 250 डिग्री संबंद्ध कॉलेज पर पड़ेगा. इन कॉलेजों के रिजल्ट खराब होने से इन्हें अनुदान नहीं मिल पायेगा. ज्ञात हो कि ये कॉलेज अनुदान की राशि से ही चलते हैं.
श्रेणी वाइज रिजल्ट पर मिलता है अनुदान : कॉलेजों को उनके रिजल्ट पर अनुदान मिलता है. बिहार सरकार रिजल्ट के अाधार पर ही अनुदान की राशि देती है. रिजल्ट के आधार पर कॉलेजों की ग्रेडिंग की जाती है. ए, बी और सी ग्रेड में कॉलेज होते हैं. ए ग्रेड में उन कॉलेजों को रखा जाता है, जिनका प्रथम श्रेणी का रिजल्ट अधिक होता है. सेकेंड और थर्ड श्रेणी वाले संख्या के अनुसार बी और सी ग्रेड में आते हैं. जीरो और असफल संख्या वाले अधिक कॉलेज डी ग्रेड में आते हैं.
तीन केटेगरी में अनुदान
केटेगरी अनुदान की राशि
ए ग्रेड 50 लाख से अधिक
बी ग्रेड 30 से 50 लाख के बीच
सी ग्रेड 15 से 30 लाख के बीच