‘ध्रुव अद्वितीय, भगवत प्राप्ति का मिला सौभाग्य’

पटना : श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति की ओर से नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया था. यज्ञ के दूसरे दिन भागवताचार्य स्वामी सदानंद जी महाराज ने अमर कथा, कपिल गीता और ध्रुव चरित्र की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि ध्रुव पूरे ब्रह्मांड में अद्वितीय है. पांच वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 8:08 AM
पटना : श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति की ओर से नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया था. यज्ञ के दूसरे दिन भागवताचार्य स्वामी सदानंद जी महाराज ने अमर कथा, कपिल गीता और ध्रुव चरित्र की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि ध्रुव पूरे ब्रह्मांड में अद्वितीय है. पांच वर्ष की आयु में ही भगवत प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. नारायण की असीम कृपा से उन्हें सदेह परिवार समेत परलोक धाम जाने का मौका मिला. मनुष्य अगर उनके चरित्र का अंश मात्र ही व्यवहार में उतार ले, तो कलियुग में मोक्षधाम की प्राप्ति का मौका मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version