रेडियोलॉजिस्ट की कमी को करें दूर : डॉ संजय सुमन
पटना : मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छोड़ दिया जाये, तो जिले में अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर न के बराबर हैं. ऐसे में स्वस्थ बच्चों की कल्पना करना मुश्किल है. ये बातें आइजीआइएमएस रेडियोलॉजिस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय सुमन ने रविवार को आइजीआइएमएस में इंडियन रेडियोलॉजी व इमेजिंग एसोसिएशन की ओर […]
पटना : मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छोड़ दिया जाये, तो जिले में अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर न के बराबर हैं. ऐसे में स्वस्थ बच्चों की कल्पना करना मुश्किल है.
ये बातें आइजीआइएमएस रेडियोलॉजिस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय सुमन ने रविवार को आइजीआइएमएस में इंडियन रेडियोलॉजी व इमेजिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित सेमिनार में कही. कार्यक्रम का उद्घाटन एआरएआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र आहूजा ने किया. आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने कहा कि प्रदेश में रेडियोलॉजिस्ट की कमियों को दूर करना होगा, ताकि मरीजों का बेहतर इलाज संभव हो. मौके पर आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास सहित कई लोग मौजूद थे.