if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की लाश देख फफक पड़े सांसद रामा सिंह

पटना : बेटे की मौत ने वैशाली के सांसद राम किशोर उर्फ रामा सिंह को अंदर से झकझोर दिया है. रांची से पटना राजीव नगर आवास पर पहुंचने के बाद जब उन्होंने दरवाजे पर भीड़ और बेटे की लाश देखी, तो खुद को रोक नहीं पाये. सुबह का वक्त था. गाड़ी से उतर कर नि:शब्द, […]

पटना : बेटे की मौत ने वैशाली के सांसद राम किशोर उर्फ रामा सिंह को अंदर से झकझोर दिया है. रांची से पटना राजीव नगर आवास पर पहुंचने के बाद जब उन्होंने दरवाजे पर भीड़ और बेटे की लाश देखी, तो खुद को रोक नहीं पाये. सुबह का वक्त था. गाड़ी से उतर कर नि:शब्द, निर्जीव हो चुके बेटे से लिपट गये. बेटे का नाम लेकर पुकारते रहे. दरवाजे पर मौजूद रिश्तेदार, परिवार के सदस्य और भारी संख्या में जुटे लोग उन्हें संभालते रहे, लेकिन दुखों का पहाड़ इतना ऊंचा था कि रामा सिंह इस बोझ को बरदाश्त नहीं कर पा रहे थे.
जवान इकलौता बेटा आंखें मूंद चुका था. मुकद्दर ने धोखा दिया, सब कुछ हाथ में होने के बाद भी पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी थी. आंसू, पछतावा और मायूसी के बादलों से घिरे रामा सिंह और उनके परिवार का निकलना मुश्किल दिख रहा था. इस दुर्घटना ने मां, पिता और पत्नी के लिए जीवन भर का टीस दे दिया है.
हाइ अलर्ट पर रखा गया था अस्पताल : सूत्रों कि मानें, तो रामा सिंह ने तत्काल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की और घटना की जानकारी दी. गृहमंत्री ने यूपी के सीएम को फोन किया. सीएम के आदेश पर नजदीकी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया था.
दीघा घाट पर कई बार बेहोश हुए रामा सिंह
सुबह में इलाहाबाद से राजीव सिंह ऊर्फ राहुल सिंह का शव राजीव नगर स्थित उनके आवास पर लाया गया. इधर, रांची से अपने दामाद के साथ रामा सिंह राजीव नगर पहुंचे थे. दिन भर आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. लोग वैशाली से भारी संख्या में पटना उनके आवास पर पहुंचे थे. करीब 11 बजे दीघा घाट पर राजीव का दाह संस्कार किया गया. रामा सिंह के भाई के पुत्र ने मुखाग्नि दी. बेटे की चिता देख कर रामा सिंह एक बार फिर अपने आप को रोक नहीं पाये. कई बार रोते-रोते बेहोश हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें