अगस्त से कुशल युवा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव
पटना : दो जून से 98 और नये कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या बढ़कर सात सौ के करीब हो जायेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जो एजेंसी इस महीने के अंत तक प्रशिक्षण शुरू नहीं करेगी वहीं पर नये एजेंसी का चयन किया जायेगा. इधर, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को और रोजगारन्मुखी बनाने के लिए इसमें बदलाव किया जायेगा. पाठ्यक्रम में ऑनलाइन सेवाओं को भी जोड़ा जायेगा. संभावना है कि अगस्त से नया पाठ्यक्रम लागू हो जायेगा. कुशल युवा कार्यक्रम सरकार के सात निश्चयों में शामिल है.
करीब आठ हजार युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. अभी 42 हजार युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं. 98 नये केंद्र के चालू हो जाने पर दो हजार से अधिक युवा प्रशिक्षण लेंगे. कुशल युवा कार्यक्रम के मौजूदा पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी श्रम संसाधन विभाग ने शुरू कर दी है. इसमें कई नयी चीजें जोड़ी जायेगी. अगस्त से इसमें बदलाव किया जायेगा. प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को रोजगार से और अधिक जोड़ा जायेगा.
दो जून से 98 और नया केंद्र शुरू हो जायेगा. एक अगस्त से पाठ्यक्रम में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. ऑनलाइन सेवाओं की महत्ता बढ़ती जा रही है. इसे भी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा.
दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग
कौशल विकास केंद्रों पर अभी अभी 240 घंटे प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 120 घंटा कंप्यूटर, 80 घंटा भाषा और 80 और 40 घंटा संवाद कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब इसमें टाइपिंग और ऑनलाइन सेवा को भी जोड़ा जायेगा. हाल के वर्षों में ऑनलाइन का दायरा बढ़ा है. टिकट बुकिंग से लेकर खरीददारी तक ऑनलाइन हो रही है.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में टाइपिंग और ऑनलाइन सेवाओं के संचालन को शामिल किया जायेगा. इसे किस तरह से शामिल किया जायेगा, इसके लिए कितना समय निर्धारित होगा, इन सब बातों को लेकर नॉलेज पार्टनर के साथ मंथन चल रहा है.
इसके अलावा देशभर में जीएसटी लागू होने श्रम संसाधन विभाग का वाणिज्यकर विभाग से इस मुद्दे पर भी बात चल रही है कि कौशल विकास केंद्र पर जीएसटी का फैसिलेटिशन सेंटर के रूप में भी इस्तेमाल हो.