‘केंद्र की उपलब्धियां सुनायी तो देतीं, दिखती नहीं’

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि विकास का शोर मचानेवाली नरेंद मोदी सरकार की आर्थिक उपलब्धियां ठीक मिस्टर इंडिया फिल्म जैसी है, जो सुनायी तो देती है पर जमीन पर दिखायी नहीं देती. अगर कुछ दिखता है तो केवल झूठा प्रचार और आंकड़ों की बाजीगरी. सरकार जीडीपी के साढ़े सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 8:13 AM
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि विकास का शोर मचानेवाली नरेंद मोदी सरकार की आर्थिक उपलब्धियां ठीक मिस्टर इंडिया फिल्म जैसी है, जो सुनायी तो देती है पर जमीन पर दिखायी नहीं देती. अगर कुछ दिखता है तो केवल झूठा प्रचार और आंकड़ों की बाजीगरी.
सरकार जीडीपी के साढ़े सात फीसदी होने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है. पर, दुनिया का कोई भी प्रसिद्ध अर्थशास्त्री या रेटिंग एजेंसियां इसे स्वीकार नहीं कर रही हैं. पहली बार ऐसा हो रहा की भारत के विकास के आंकड़ें वैश्विक आर्थिक मंच पर हास्य का पात्र बन रहे हैं.ऐसे में भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए की आखिर उनके आंकड़ें जमीनी हकीकत से मेल क्यों नहीं खा रहे.
उन्हाेने कहा कि यह कैसा विकास दर है की एक ओर सरकार की आय बढ़ रही पर दूसरी ओर केंद्रीय योजनाओं में लगातार कटौती हो रही. यहां तक की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की राशि मे भारी कटौती हो रही. कृषि विकास दर से लेकर निर्यात वृद्धि दर सबमें जमीनी स्तर पर तेज गिरावट आयी है. पर, नरेंद्र मोदी सरकार मीडिया मैनेजमेंट के जरिये लोगों तक सत्य पहुंचने से रोके हुये है.

Next Article

Exit mobile version