बिहार : दुल्हन की बर्बरता पूर्वक पिटायी के आरोप में पूरा थाना लाइन हाजिर

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस द्वारा एक दुल्हन को ससुराल की जगह झूठे केस में फंसाकर हवालात भेजने और उसकी बर्बरता पूर्वक पिटायी मामले में जिले के एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. जिले के एसएसपी विवेक कुमार ने मामला सामने आने के बाद गायघाट के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 1:18 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस द्वारा एक दुल्हन को ससुराल की जगह झूठे केस में फंसाकर हवालात भेजने और उसकी बर्बरता पूर्वक पिटायी मामले में जिले के एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. जिले के एसएसपी विवेक कुमार ने मामला सामने आने के बाद गायघाट के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है, वहीं पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इससे पूर्व, गिरफ्तार दुल्हन ने पुलिस पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया था. मामला जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के पछियारी टोला का है, जहां गुरुवार की रात मैठी गांव के संजय भूषण के पुत्र अभिनय की शादी करायी जा रही थी. इसी बीच लड़के पक्ष से अपहरण की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गयी और पुलिस ने दुल्हन के साथ उसकी बहन सहित लड़की पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और ग्रामीण एवं पुलिस में झड़प भी हुई थी.

थानाध्यक्ष सस्पेंड

घायल दुल्हन और उसकी बहन का इलाज पुलिस सुरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. शादी के सपने देखने वाली दुल्हन सदर अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है. मामले में पहले तो दुल्हन को लड़के को अगवा कर शादी करने के आरोप में लाठियों से पीटा गया और झूठा केस बनाकर उसे जेल भेजा गया. मीडिया की पहल के बाद इस साजिश का खुलासा हुआ. इतना ही नहीं, स्वयं दूल्हे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसकी शादी उसकी मरजी से हो रही थी और पुलिस ने खुद आवेदन लिखकर उसके जाली हस्ताक्षर से दुल्हन के साथ उसके पूरे परिवार को फंसा दिया. मामला सामने आने के बाद पूरे बिहार में पुलिस की बर्बरता की आलोचना हो रही है.

पुलिस वाले बने हैवान

शादी के वीडियो और फोटोग्राफ्स में यह साफ दिख रहा है कि दूल्हे के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की गयी है. लड़का भी इस शादी से काफी खुश दिख रहा है. पुलिसवालों से परिजन कहते ही रह गये कि ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन पुलिस पूरी तरह हैवान बनी रही औरबर्बरता पूर्वक दुल्हन और उसके परिजनों की पिटाई की. पिटाई और जख्मों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने कार्रवाई करते हुए सभी पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया है.

यह भी पढ़ें-

ससुराल की जगह दुल्हन पहुंच गयी हवालात, पढ़ें…क्या हैं मामला

Next Article

Exit mobile version