पटना : काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएइ-10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी 12वीं) के रिजल्ट एक साथ सोमवार को घोषित कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं की बात करें या आइएससी 12वीं की दोनों के ही रिजल्ट पर पटना जोन में बेटियों का कब्जा रहा है. टाॅपर सूची के अलावा अलग-अलग स्कूलों में भी लड़कियों का रिजल्ट बेहतर है.
आइसीएसइ 10वीं में सेंट जोसफ कांवेंट, जेठुली की साक्षी वर्मा पटना जोन में टाॅपर हुई है. साक्षी वर्मा को 98.6 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर भी सेंट जोसफ कांवेंट, जेठुली और सेंट जोसफ कांवेंट की श्रेया अग्रवाल और विश्वा राकेश का कब्जा रहा. दोनों को 98.4 फीसदी अंक प्राप्त हुए है. पटना जोन के थर्ड टॉपर पर सेंट पॉल्स हाई स्कूल का तुषार है. तुषार को 97.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए है.
आेवर ऑल रिजल्ट में पिछड़ा बिहार
सीबीएसइ के अलावा आइसीएसइ और आइएससी में भी बिहार का रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में गिरावट आयी है. पटना जोन से 10वीं और 12वीं बोर्ड से 5 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पास परसेंटेज इस बार कम गया है. जहां 2016 में 12वीं का पास परसेंटेज 98.25 फीसदी रहा, वहीं इस बार 98.01 फीसदी पर रह गया. 2015 में 12वीं का रिजल्ट 98.02 फीसदी पर गया था.
सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा : शिवा व सत्यम बिहार के टॉपर
10वीं में इस बार छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है. 2016 में छात्रों का रिजल्ट छात्राओं से बेहतर रहा था. क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें तो दक्षिण पोजिशन पर लड़कों का ही दबदबा रहा. पूर्वी क्षेत्र में बिहार और झारखंड के रिजल्ट में गिरावट आयी है. पिछले साल की तुलना करें तो इस बार 2.55 फीसदी कम रिजल्ट आया है. आसीएसइ पटना जोन के कोर्डिनेटर एफ हसन ने कहा कि इस बार 2016 की तुलना में रिजल्ट में गिरावट आयी है. 2016 में भी रिजल्ट में गिरावट आयी थी. लेकिन इस बार रिजल्ट में 0.23 फीसदी की गिरावट आयी है.