केंद्र के साथ नीतीश सरकार पर RJD के वरिष्ठ नेता का बड़ा हमला
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज केंद्र की मोदी सरकार से साथही नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है. राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि तीन साल में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. इसी तरह से बिहार में भी नीतीश सरकार ने अपने डेढ़ साल के […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज केंद्र की मोदी सरकार से साथही नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है. राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि तीन साल में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. इसी तरह से बिहार में भी नीतीश सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में कोई काम नहींकियाा है. रघुवंश प्रसाद का मानना है कि दोनों सरकारों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे दोनों सरकारों को कोई मार्क्स दिया जाये.
तेजस्वी यादव का ट्वीट, लिखा- दम है तो सुशील मोदी…
राजद नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगार, किसान और नौजवानों से कई वादे किये थे लेकिन वह सभी मोरचों पर फेल रही है. सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर विफलता को छिपाने के लिए प्रचार कर रही है. सुन रहे हैं कि विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार 900 जगहों पर जनसभाएं कर रही है.गौर हो कि इससे पहले भी कई मौकों पर रघुवंश प्रसाद सिंह नीतीश सरकार पर हमला कर चुके हैं. बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और राजग इसमें जदयू के साथ ही अहम घटकदल है.