VIDEO : आज का रोबिनहूड, सैकड़ो लीटर दूध फ्री में बांट देता है

पटना : आपने दानवीरों की कई कहानियां सुनी होगी. रोबिनहूड को भी एक दानवीर की श्रेणी में रखा जाता है, ये अमीरों को लूटकर गरीबों में बांट देते थे. ठीक इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सुधा दूध की गाड़ी पर एक आदमी दूध के पैकेट खोलकर उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 11:06 PM

पटना : आपने दानवीरों की कई कहानियां सुनी होगी. रोबिनहूड को भी एक दानवीर की श्रेणी में रखा जाता है, ये अमीरों को लूटकर गरीबों में बांट देते थे. ठीक इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सुधा दूध की गाड़ी पर एक आदमी दूध के पैकेट खोलकर उसका 50 लीटर दूध लोगों में बांटता दिख रहा है.

किसी भी कंपनी के पैकेट दूध का नियम होता है कि अगर पैकेट लीक कर गया हो तो उसे डिफेक्टिव मान लिया जाता है. ऐसे में यह आदमी दूध को पैकेट से निकालकर बांट रहा है और खाली पैकेट अपने पास रख ले रहा है. यह खाली पैकेट कंपनी के डिफेक्टिव आइटम में गिनती होगा.

आप भी इस वीडियो को देखिए और अपनी प्रतिक्रिया दिजीए. यह वीडियो पटना (बिहार) के पास का बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version