महिला सशक्तीकरण की दिशा में बिहार मजबूत राज्य : राजीव

पटना : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार में हालिया संपन्न नगर निकायों के चुनावों में आरक्षित सीटों से काफी ज्यादा संख्या में महिलाओं का जीतकर आना राज्य में महिलाओं की मजबूत होती स्थिति का सबूत है. महिला सशक्तीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार देश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 7:20 AM
पटना : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार में हालिया संपन्न नगर निकायों के चुनावों में आरक्षित सीटों से काफी ज्यादा संख्या में महिलाओं का जीतकर आना राज्य में महिलाओं की मजबूत होती स्थिति का सबूत है.
महिला सशक्तीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार देश का अग्रणी राज्य है. नीतीश कुमार ने देश में पहली बार बिहार में महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 फीसदी आरक्षण देकर आधी आबादी को उनका वाजिब हक देने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया था.
यहां शिक्षक नियोजन में भी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण है. पुलिस समेत सभी सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण तथा ठेकों, पीडीएस लाइसेंस आदि में भी उन्हें आरक्षण दिया गया है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में महिलाओं के सशक्त होने के कई कारक हैं. शिक्षा पर विशेष ध्यान के साथ स्वयं सहायता समूहों और जीविका जैसे सामाजिक प्रयासों ने बिहार की महिलाओं को जबरदस्त जागरूक किया है. स्कूली बालिकाओं को साइकिल देने की छोटी सी, मगर अनोखी शुरुआत करके नीतीश कुमार ने जो कार्यक्रम शुरू किये, उसे पीजी तक बालिका शिक्षा निःशुल्क करने तक पहुंचाया. आज बिहार की बालिकाएं लड़कों से होड़ लेती हैं और शिक्षा और कैरियर के हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं.
इसी प्रकार, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों व जीविका समूहों को सरकारी प्रोत्साहन व विविध व्यावसायिक प्रशिक्षण से सामान्य घरेलू जीवन जी रही महिलाओं में काम व अार्थोपार्जन की अक्ल तथा बचत की आदत विकसित हुई है. नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण के चौतरफा प्रयास किये हैं, इसलिए बिहार की महिलाएं देश में सबसे आगे बढ़कर अपना और बिहार का नाम रोशन कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version