पत्रकार राजदेव हत्याकांड :सीबीआइ हिरासत में शहाबुद्दीन से पूछताछ

पूर्व सांसद पर िशकंजा नयी दिल्ली : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सोमवार को सीबीआइ ने अपने हिरासत में ले लिया. तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को सीबीआइ मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ शुरू हो गयी है. 26 मई को पत्रकार हत्या मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 7:34 AM
पूर्व सांसद पर िशकंजा
नयी दिल्ली : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सोमवार को सीबीआइ ने अपने हिरासत में ले लिया. तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को सीबीआइ मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ शुरू हो गयी है.
26 मई को पत्रकार हत्या मामले में शहाबुद्दीन को 10 वां आरोपी बनाया गया. सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ शहाबुद्दीन का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने पर भी विचार कर रही है. सीवान के पत्रकार राजदेव की हत्या पिछले साल 13 मई को कर दी गयी थी. दिवंगत पत्रकार की पत्नी आशा रंजन द्वारा इस हमले में शहाबुद्दीन का हाथ होने आरोप लगाये जाने के बाद पिछले साल सितंबर में इस मामले को सीबीआइ को सौंप दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरवरी में शहाबुद्दीन को बिहार से तिहाड़ जेल स्थानांतरित कर दिया गया. हाल ही में सीबीआइ ने मुजफ्फरपुर की एक अदालत को बताया कि उसका नाम इस मामले में आरोपी के रूप में सामने आया है और उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करना जरूरी है. सीबीआइ इस मामले में जमा किये सबूतों के आधार पर आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है.
इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है. जावेद और कैफ जमानत पर हैं, जबकि शहाबुद्दीन को 10वां आरोपी बनाया गया है. इस विषय में सीबीआइ के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोपी राजद नेता शहाबुद्दीन को हिरासत में लेकर मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version