एनआइओएस की 12वीं के नतीजे आज

पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग की बारहवीं का रिजल्ट बुधवार, 31 मई तथा और दसवीं का रिजल्ट दो जून को जारी किया जायेगा. यह रिजल्ट एनआइओएस की वेबसाइट पर शाम छह बजे जारी कर दी जायेगी. www.nios.ac.in, www.indiaresults.com या www.examresults.com से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षार्थी चाहें तो एसएमएस के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 6:55 AM
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग की बारहवीं का रिजल्ट बुधवार, 31 मई तथा और दसवीं का रिजल्ट दो जून को जारी किया जायेगा. यह रिजल्ट एनआइओएस की वेबसाइट पर शाम छह बजे जारी कर दी जायेगी.
www.nios.ac.in, www.indiaresults.com या www.examresults.com से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षार्थी चाहें तो एसएमएस के जरिये भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको दसवीं के लिए NIOS10 < Enrollment No > लिखकर 5676750 तथा बारहवीं के लिए NIOS12 < Enrollment No > लिखकर 5676750 मैसेज भेजना होगा.

Next Article

Exit mobile version