Advertisement
दवा की बिक्री नहीं करना अनुचित : एसोसिएशन
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के बाहर फार्मासिस्टों ने विरोध प्रदर्शन किया. बिहार स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रदर्शन में फार्मासिस्टों ने कहा कि राज्य सरकार दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को लागू करे और दवा दुकानों को ऑनलाइन करे. फार्मासिस्टों ने केमिस्ट व ड्रग्स एसोसिएशन की हड़ताल पर […]
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के बाहर फार्मासिस्टों ने विरोध प्रदर्शन किया. बिहार स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रदर्शन में फार्मासिस्टों ने कहा कि राज्य सरकार दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को लागू करे और दवा दुकानों को ऑनलाइन करे. फार्मासिस्टों ने केमिस्ट व ड्रग्स एसोसिएशन की हड़ताल पर विरोध जताते हुए कहा कि दवा आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में आती है. ऐसे में औषधि की बिक्री बाधित नहीं कर सकते. जो ऐसा करता है, उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना व दुकान लाइसेंस के रद्द करने का कानून है. इसे अमल में लाया जाना चाहिए.
सरकार गरीबों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने को एक हजार जेनेरिक औषधि केंद्र खोलेगी, ऑनलाइन पोर्टल भी लांच होगा. दवा माफिया कालाबाजारी में लगे हैं. प्रदर्शन में रजत राज, सतीश कुमार, गौरव कुमार, कपिलदेव, विकास कुमार, सोनू कुमार, प्रतिभा व पूनम के साथ फार्मेसी संस्थान के विद्यार्थी भी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement