लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र को समन जारी
पटना/रांची : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्र सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है. चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 64 ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट ने यह समन जारी किया है. आरोपियों की उपस्थिति के लिए कोर्ट ने नौ जून की तिथि […]
पटना/रांची : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्र सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है. चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 64 ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट ने यह समन जारी किया है.
आरोपियों की उपस्थिति के लिए कोर्ट ने नौ जून की तिथि निर्धारित की है. आरोपियों को सशरीर उपस्थित होने के लिए कहा गया है. यह मामला देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में मंगलवार को बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा व झारखंड के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती हाजिर हुए. दोनों चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 68ए/96 में आरोपी है. यह मामला चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित है. जगन्नाथ मिश्रा अौर सजल चक्रवर्ती पर 33 करोड़ की निकासी में मदद देने का आरोप है.
दोनों के खिलाफ पूर्व में अदालत ने समन जारी किया था. कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआइ की अपील पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश देने के बाद समन जारी किया था. गौरतलब है कि आरसी 20ए/96 में सजा सुनाये जाने के बाद जगन्नाथ की याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने चारा घोटाला से जुड़े चार मामलों में ट्रायल रोक दिया था.सजल चक्रवर्ती के खिलाफ भी ट्रायल रोका गया था जबकि लालू प्रसाद के खिलाफ ट्रायल चल रहा है.