17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीसा व शैलेश कुमार से इडी कर सकती है पूछताछ

जैन बंधु के सीए राजेश अग्रवाल को इडी ने फिर से लिया सात दिनों के रिमांड पर पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार से इडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी पूछताछ कर सकती है. इससे पहले आयकर विभाग भी इस दंपती से पूछताछ करने के लिए 5 और 7 […]

जैन बंधु के सीए राजेश अग्रवाल को इडी ने फिर से लिया सात दिनों के रिमांड पर
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार से इडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी पूछताछ कर सकती है. इससे पहले आयकर विभाग भी इस दंपती से पूछताछ करने के लिए 5 और 7 जून को नयी दिल्ली स्थित आयकर मुख्यालय में बुला चुका है.
इडी की इनसे पूछताछ किसी दूसरे मामले में होने वाली है. करीब डेढ़ महीने पहले नयी दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जाने-माने व्यवसायी सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन को गिरफ्तार कर इडी जेल भेज चुकी है. इस मामले में उनके सीए राजेश अग्रवाल को भी कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया है, जिसे फिर से सात दिन के रिमांड पर इडी ने लिया है. पूछताछ के दौरान सीए राजेश ने कई बड़े खुलासे किये हैं.
यह बात भी सामने आयी है कि वह सांसद मीसा भारती और शैलेश कुमार की कंपनी मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बैंक खातों का लेन-देन और हिसाब-किताब भी देखता था. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि मीसा और उनके पति की कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये का फर्जी लेन-देन दिखाया गया है और कालेधन को सफेद करने की जुगत की गयी है. जिस कंपनी के शेयर मूल्य बाजार में पांच रुपये से भी कम था, उसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया और फिर इसे 10 रुपये या इससे कम दाम में बेच दिया गया. इस तरह प्रति शेयर 90 से 95 रुपये का घाटा दिखाकर करोड़ों ब्लैक रुपये को व्हाइट करने का खेल खेला गया है. इसके अलावा नोटबंदी के बाद भी इस कंपनी के बैंक खाते के जरिये करोड़ों का लेन-देन दिखाया गया है.
जबकि वास्तविकता में यह कंपनी सिर्फ कागज पर ही चलती है. सभी ब्लैक रुपये मुख्य रूप से जैन बंधु और उनसे जुड़े कुछ व्यवसायियों के हैं, लेकिन इस अवैध लेनदेन में कंपनी के मालिक यानी मीसा भारती और शैलेश कुमार को करोड़ों रुपये कमीशन के रूप में दिये गये हैं. यह भी जानकारी मिली है कि नयी दिल्ली में मीसा का जो फॉर्म हॉउस है, वह जैन बंधु ने ही कमीशन के रूप में ही दिया है. हालांकि इस फॉर्म हाउस से जुड़े लेनदेन के कागजातों समेत अन्य बातों की जानकारी ली जा रही है.
विभागीय सूत्र यह भी बताते हैं कि जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे, तब जैन बंधु और कुछ अन्य व्यापारियों को रेलवे में काफी बड़े पैमाने पर ठेका दिया गया था. इसमें रेलवे के होटल और कई रेस्ट हॉउस के रख-रखाव और संचालन का भी ठेका शामिल था. इसके अलावा भी इन्हें कई स्तर पर काफी फायदा मिला था. उस दौरान मीसा भारती और उनके पति ही इन व्यापारियों के साथ पूरा लेन-देन की बात करते थे. फिलहाल इन बातों की जांच इडी अपने स्तर पर कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें