‘देश को समस्या में छोड़ विदेश चले जाते हैं पीएम’

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो देश को समस्या में छोड़कर विदेश चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, ऐसे पीएम की वकालत कर रहे हैं जो 36 महीने में 56 बार विदेश दौरा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 7:04 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो देश को समस्या में छोड़कर विदेश चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, ऐसे पीएम की वकालत कर रहे हैं जो 36 महीने में 56 बार विदेश दौरा पर रहे हैं. इससे कुछ फायदा भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस बात का खुलासा होना चाहिए कि विदेश की कितनी कंपनियां भारत में निवेश लगाने को इच्छुक है. उन्होंने कहा कि पीएम अपने साथ किसी विदेश नीति के जानकार या विदेशमंत्री को विदेश नहीं ले जाते हैं.
ऐसे प्रधानमंत्री से आम जनता क्या उम्मीद कर सकती है जो हर वक्त औद्योगिक घरानों से घिरा होता है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर अब तक कुल 288 करोड़ रुपये खर्च हुये हैं. इस दौरान अबतक नरेंद्र मोदी 56 विदेश यात्रा कर चुके हैं.
आंकड़ें बताते हैं कि अपने कार्यकाल के 11 फीसदी समय तो उन्होंने विदेश ही गुजारा है. पीएम के तीसरे साल के कार्यालय (अब तक) के दौरान की गयी छह विदेशी यात्राओं में से पांच के लिए चार्टर्ड उड़ानों की लागत 47.33 करोड़ रुपये है. उनकी जापान यात्रा के खर्च नहीं मिले हैं. लेकिन, अनुमान है कि यह खर्च 10 करोड़ से 13 करोड़ रुपये तक है.

Next Article

Exit mobile version