13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Inter Result 2017 के बाद रखें इन 10 बातों का ध्यान, मिलेगी लाखों की सेलरी और मोटा पैकेज

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर साइंस, आर्ट्स और वाणिज्य के रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिये. रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल हुए छात्र, सबसे पहले मंदिरों में गये, भगवान का दर्शन किया और अब उनके सामने आगे के कैरियर और भविष्य का सवाल मुंह बाए खड़ा है. कैरियर विशेषज्ञों और शिक्षा […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर साइंस, आर्ट्स और वाणिज्य के रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिये. रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल हुए छात्र, सबसे पहले मंदिरों में गये, भगवान का दर्शन किया और अब उनके सामने आगे के कैरियर और भविष्य का सवाल मुंह बाए खड़ा है. कैरियर विशेषज्ञों और शिक्षा के जानकारों की मानें तो छात्रों के भविष्य की संरचना को असली मोड़ देने का यही सही वक्त है. अभिभावक के साथ छात्र भी बेहतर फैसले लेकर अपने कैरियर के साथ अपने सपने को ऊंची उड़ान दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. इन बातों पर अमल करके वह 12वीं के बाद अपने शानदार कैरियर को सफल आगाज दे सकते हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम बता रहा है कि 12वीं के बाद इन 10 बड़ी बातों का ध्यान रखकर छात्र सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं.

1. सबसे पहले छात्रों को लुभावने विज्ञापनों पर ध्यान नहीं देना होगा. 12 वीं के बाद किसी भी संस्थान को आगे बढ़ने के लिए चुनना सबसे बड़ी बात होती है. छात्रों को इसके लिए अपने पुराने शिक्षक, अभिभावक और किसी प्रोफेशनल कैरियरपरामर्शदेनेवाले की मदद लेनी चाहिए. छात्रों को संस्थान के बैकग्राउंड और उसकी मान्यता के साथ-साथ प्लेसमेंट के लेबल को हर स्तर से जांच लेना चाहिए. संस्थान का भविष्य कैसा है और वहां किस प्रकार की गतिविधियां चलती है, इसकी पूरी जानकारी भी जुटानी चाहिए.

2. 12वीं पास के बाद छात्रों के पास विकल्पों की भरमार होती है. छात्रों को इसे चुनने से पहले पूरी तरह अपनीरुचि को ध्यान में रखकर, अपनी कुशलता को एक बार परखना चाहिए. छात्र 12 वीं के बाद आइटी और प्रबंधन से जुड़े हुए कोर्स में दाखिला लेने के लिए उतावले होते हैं. वर्तमान में ऐसे संस्थानों की भरमार है जो लुभावने विज्ञापन के आधार पर नामांकन तो ले लेते हैं, लेकिन उनकी मान्यता न ही राज्य सरकार से होती है और न ही अखिल भारतीय तकनीकि संस्थान परिषद से. नामांकन से पहले इन बातों को जांच लें.

3. 12वीं के बाद अच्छी सेलरी और पैकेज के लिए छात्रों को बैचलर और बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशंस (बीसीए), बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (बीजेएमसी), डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, के साथ बैचलर इन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं.

4. हाल के दिनों में डिजाइन और फैशन से संबंधित कई कोर्स शुरू हुए हैं, जिनमें अध्ययन के दौरान ही स्टाइपेंड के रूप में कुछ पैसे भी मिलने शुरू हो जाते हैं. ऐसे संस्थान भारत सरकार भी चलाती है और कई प्राइवेट विवि भी चलाते हैं. साथ ही ग्लैमर के क्षेत्र में भी कई कोर्सेज हैं, जिनमें सत्यजीत रे फिल्म एंड टीवी संस्थान, ईएम बाइपास रोड, कोलकाता और फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान, पुणे में साउंड रिकार्डिस्ट और उससे जुड़े कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इन संस्थानों में सीट की संख्या काफी कम है, लेकिन अपने इंटरेस्ट के आधार पर छात्र इसमें नामांकन ले सकते हैं.

5. कॉमर्स भी बन सकता है बेहतर विकल्प, जानकारों की मानें तो 12वीं के बाद यदि आपकी अर्थ जगत में रुचि है, तो आप कॉमर्स को एक बेहतरविकल्प के रूप में चुन सकते हैं. पूरे देश के अलावा पूरी दुनिया भर में कॉमर्स का अच्छा खासा डिमांड है. इसमें दाखिला लेने वालों को भविष्य में एमबीए, सीएस,सीए, और फाइनेंसियल ऐनालिस्ट के तौर पर अपना कैरियर संवार सकते हैं.

6. 12 वीं के बाद टीवी पत्रकारिता और डिजिटल पत्रकारिता की भी राहें खुल जाती हैं. छात्र चाहें तो देश के शीर्ष संस्थानों में इसके लिए कोशिश कर सकते हैं. छात्रों को यदि लेखन और डिजिटल पत्रकारिता में अपने कैरियर को नया मुकाम देना है, तो वह इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं. शुरुआती दौर में थोड़े संघर्ष के बाद उनके अनुभव के आधार पर उन्हें बेहतरीन सेलरी और पैकेज ऑफर हो सकते हैं.

7. आर्टस के छात्र भी अपने कैरियर को कई प्रोफेशनल कोर्स के माध्यम से बेहतरीन विकल्प दे सकते हैं. 12वीं के बाद वह उसी स्ट्रीम में इकनॉमिक्स, साइकॉलजी, हिस्ट्री और फिलॉसफी से ग्रेजुएशन कर सकते हैं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर सकते हैं.

8. 12 वीं के बाद राजनीतिक शास्त्र का भी एक अपना क्रेज है. छात्र चाहें तो राजनीति शास्त्र को केंद्र में रखकर अपनी पढ़ाई आगे बढ़ा सकते हैं. जानकारों के मुताबिक विभिन्न राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे ज्यादा सवाल राजनीति शास्त्र से पूछे जाते हैं. यह विषय उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. साथ ही छात्राएं अंग्रेजी ऑनर्स के माध्यम से कई फिल्ड में अपने आपको स्थापित कर सकती हैं. आर्ट्स के छात्रों के लिए यह दो विषय बेहतर विकल्प हैं.

9. पढ़ाई के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी भी इंटर पास छात्रों के लिए एक बेहतर कैरियर के तौर पर सामने आ सकता है. यदि वह शुरुआत से ही इस पर फोकस करें और ऑनर्स के अलावा ग्रेजुएशन में लिए गये सबजेक्ट की बेहतर तैयारी करें तो वह जल्द ही इस परीक्षा को भी क्रैक कर सकते हैं. हां, वह मदद के लिए किसी बेहतर कोचिंग संस्थान का रूख कर सकते हैं.

10. कहते हैं कि असफलता, सफलता की सबसे बड़ी सीढ़ी है. विपरीत परिस्थितियों में भी छात्र निराश ना हों. वह लगातार मेहनत करते रहें. नतीजों पर ध्यान दें, उसके पीछे ना भागें. आगे बढ़ने की प्रक्रिया को अनवरत जारी रखें. सफलता जरूर कदम चुमेगी.

यह भी पढ़ें-
बिहार इंटर रिजल्ट 2017 के आईने में बदलती शिक्षा व्यवस्था और उठ रहे सवालों पर एक विशेष नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें