‘मोदी सरकार आंतरिक सुरक्षा व विदेश नीति में विफल’
पटना : बिहार कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ सीपी जोशी ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंतरिक सुरक्षा व विदेश नीति मामले में सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकलाप से राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. अमेरिका व आस्ट्रेलिया सहित विदेशों […]
पटना : बिहार कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ सीपी जोशी ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंतरिक सुरक्षा व विदेश नीति मामले में सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकलाप से राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. अमेरिका व आस्ट्रेलिया सहित विदेशों में नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. जनता इन सब चीजों को समझ रही है. 2019 में कांग्रेस जनता का विश्वास जीतने में सफल होगी.
बुधवार को सदाकत आश्रम में मोदी सरकार के विफलताओं के बारे में डॉ सीपी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. मौके पर राजस्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा, उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, विधायक अमिता भूषण व शकील अहमद खान, विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रवक्ता हरखु झा व एचके वर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.