‘टाल योजना लागू करने में बाधा उत्पन्न कर रहा राज्य’
बख्तियारपुर : फतुहा-मोकामा टाल क्षेत्र अनेकों समस्याओं से घिरा है. यहां कभी बाढ़, तो कभी सुखाड़ की समस्या बनी रहती है,पर राज्य सरकार को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है. उक्त बातें प्रखंड के टेका बीघा गांव में बुधवार को किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहीं. उन्होंने कहा […]
बख्तियारपुर : फतुहा-मोकामा टाल क्षेत्र अनेकों समस्याओं से घिरा है. यहां कभी बाढ़, तो कभी सुखाड़ की समस्या बनी रहती है,पर राज्य सरकार को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है. उक्त बातें प्रखंड के टेका बीघा गांव में बुधवार को किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहीं.
उन्होंने कहा कि टाल योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार तत्पर है,पर बिहार सरकार इसमें अड़ंगा लगा रही है. श्री राय ने कहा कि यदि इस क्षेत्र को समस्यामुक्त कर दिया जाये, तो बिहार बहुत हद तक दलहन व तेलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकता है. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रभारी सीआर पाटिल ने कहा कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार दृढ़ संकल्पित है. केंद्र सरकार ने फसल बीमा व किसान क्रेडिट कार्ड सहित किसानों के हित में कई कार्यों को अंजाम भी दिया है, पर राज्य सरकार द्वारा इसे सही ढंग से लागू नहीं करने के कारण यहां के किसान बदहाल हैं.
इसके पूर्व नित्यानंद राय, सीआर पाटिल, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू व रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया और बाढ़ जिलाध्यक्ष सियाराम सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टेकाबीघा गांव के दलित टोले में झाड़ू लगा कर साफ-सफाई योजना की शुरुआत की तथा इसी टोले के दलितों के साथ बैठ कर दिन का भोजन किया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह,अमलेश कुमार चौहान,भरत सिंह,पप्पू सिंह व यमुना यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.