डेढ़ माह से एनएच और सेतु पर लग रहा जाम

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु और एनएच पर लगभग डेढ़ माह से कायम जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी एनएच और सेतु पर जाम की स्थिति रुक-रुक कर सुबह व शाम को अधिक बनी थी. दरअसल बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 7:03 AM
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु और एनएच पर लगभग डेढ़ माह से कायम जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी एनएच और सेतु पर जाम की स्थिति रुक-रुक कर सुबह व शाम को अधिक बनी थी. दरअसल बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार के बीच यात्री वाहनों के कायम दबाव से दोनों मार्गों पर परिचालन का गणित बिगड़ गया है.
हालांकि, पुलिसवाले एनएच व सेतु के एक लेन पर ट्रकों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देते रहे.सेतु पर वन वे स्थल से लेकर जीरो माइल तक जाम की समस्या कायम थी. सेतु के पाया संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है. यही व्यवस्था हाजीपुर की ओर पाया संख्या एक से 12 के बीच कायम की गयी है.
ऐसे में वन वे परिचालन की स्थिति में पहले से ही जाम की समस्या गंभीर थी, उस पर वाहनों के दबाव ने जाम और बढ़ा दिया. सेतु पर जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सेे आरंभ होने जाने की स्थिति में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगीं. खासतौर पर पूरब में मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक कुछ इसी तरह की स्थिति थी. इतना ही नहीं अतिक्रमण की वजह से सड़कों के सिकुड़ जाने की स्थिति में जाम की समस्या और गहरा जाती है. दूसरी पीपा पुल पर भी वाहनों का दबाव कायम था.

Next Article

Exit mobile version