चार से सात तक बीएमपी की सुरक्षा में एएन कॉलेज
पटना :एएन कॉलेज परिसर में पटना नगर निगम का इवीएम चुनाव के बाद रखा जायेगा, जहां की सुरक्षा बीएमपी के जवान संभालेंगे. इवीएम रखने के बाद स्ट्रांग रूम में कोई भी व्यक्ति नहीं जाये, इसको लेकर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. एएन कॉलेज परिसर की एक तरफ की गेट को पूरी तरह से ब्लॉक […]
पटना :एएन कॉलेज परिसर में पटना नगर निगम का इवीएम चुनाव के बाद रखा जायेगा, जहां की सुरक्षा बीएमपी के जवान संभालेंगे. इवीएम रखने के बाद स्ट्रांग रूम में कोई भी व्यक्ति नहीं जाये, इसको लेकर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
एएन कॉलेज परिसर की एक तरफ की गेट को पूरी तरह से ब्लॉक दिया जायेगा और कॉलेज का भी कार्य चार व नौ को पूरी तरह से बाधित रहेगा. इसके अलावा बाकी दिनों में कॉलेज के एक साइड में कार्य करने की अनुमति दी गयी है. परिसर की सुरक्षा में 1500 से अधिक जवान तैनात किये जायेंगे. बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए एएन कॉलेज परिसर में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया.
स्ट्रांग रूम पर विशेष नजर : मतदान के बाद जब इवीएम को एएन कॉलेज में लाया जायेगा. उसके पूर्व उस स्ट्रांग रूम को सील किया जा रहा है. इवीएम रखने के लिये कॉलेज के एक साइड के भवन को रखा गया है, जहां नगर निगम व फुलवारी से चुनाव के बाद इवीएम लाया जायेगा. स्ट्रांग रूम में बूथ के मुताबिक मार्किंग की गयी है जिसमें बूथ संख्या व वार्ड संख्या लिखा गया है.
बनाया जायेगा फूड जोन : मतदान के दिन व मतगणना के दिन एएन कॉलेज के एक हिस्से में फूड जोन बनाया जायेगा. जहां खाने-पीने का सामान रहेगा, ताकि अंदर गये अधिकारी व कर्मचारी भूख लगने पर कुछ खा सकें. जिला प्रशासन की अनुमति के बाद 20 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें आइसक्रीम, सत्तू, लस्सी, छाछ जैसी चीजें रहेंगी.
गेट के अंदर नहीं आयेंगी गाड़ियां : इवीएम जमा करने के दिन कोई भी गाड़ी गेट से भीतर नहीं आयेगी. इसको लेकर पुलिस बल को निर्देश दिये जायेंगे. कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर ही सभी प्राइवेट गाड़ियों को रोक दिया जायेगा. जिस गाड़ी में इवीएम होगा उसी गाड़ी को अंदर जाने दिया जायेगा.
पटना : एएन कॉलेज में नौ जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी और अधिकारी व कर्मचारी छह बजे सुबह तक ड्यूटी पर पहुंच जायेंगे. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गणना शुरू होने के साथ पहला रिजल्ट 10 बजे तक निकल जायेगा. शाम चार बजे तक मतगणना को पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है. एक स्ट्रांग रूम में 14 टेबल बनाये जायेंगे और एक बार में एक वार्ड की मतगणना पूरी करने के बाद दूसरे वार्ड में अधिकारी लगेंगे.
नगर निगम चुनाव चार जून को होना है और शाम में मतदान के बाद इवीएम को एएन कॉलेज में लाया जायेगा, जिसमें 400 गश्ती दल शामिल होंगे. इस कारण से चार व नौ जून को बोरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी तक की सड़क को बंद रखा जायेगा. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इसको लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जायेगा, जिसको लेकर शनिवार तक प्लान पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. चार की शाम से रात तक व नौ तारीख को पूरे दिन सड़क बंद रहेगी.