मतदाताओं का विरोध नहीं डालेंगे वोट
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के अदरक घाट मोड़ के समीप बुधवार को मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे मतदाताओं का कहना था कि वार्ड संख्या 69 में रहते हैं और वहीं मतदान करते हैं. इस दफा लगभग 450 वोटरों के नाम वार्ड संख्या 70 की मतदाता सूची में दर्ज कर दिये […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के अदरक घाट मोड़ के समीप बुधवार को मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे मतदाताओं का कहना था कि वार्ड संख्या 69 में रहते हैं और वहीं मतदान करते हैं. इस दफा लगभग 450 वोटरों के नाम वार्ड संख्या 70 की मतदाता सूची में दर्ज कर दिये गये हैं. आंदोलन में शामिल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची में बदलाव कर वार्ड संख्या 69 में वापस लाये, अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वार्ड 70 में गये मतदाता चुनाव में शामिल नहीं होंगे.