बंटी खान के दो गुर्गे गिरफ्तार, हथियार बरामद
पटना : फुलवारी पुलिस ने बंटी खान के दो गुर्गे को दो पिस्टल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये गुर्गों में अशफाक उर्फ पप्पू व फिरदौसी उर्फ रूमी शामिल हैं. ये दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बताया जाता है कि बंटी खान के परिवार के […]
पटना : फुलवारी पुलिस ने बंटी खान के दो गुर्गे को दो पिस्टल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये गुर्गों में अशफाक उर्फ पप्पू व फिरदौसी उर्फ रूमी शामिल हैं.
ये दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बताया जाता है कि बंटी खान के परिवार के दो सदस्य वार्ड पार्षद चुनाव भी लड़ रहे हैं और इस दौरान बाधा उत्पन्न करने के लिए किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में ये थे.