‘पीएम कौशल विकास योजना से बिहार के 19 लाख लोगों को लाभ‘

पटना : विधानसभा की लोकलेखा समिति के सभापति व वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए एक नये भविष्य का निर्धारण करेगी. अगले पांच वर्षों के भीतर 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना से बिहार के 19 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 7:13 AM
पटना : विधानसभा की लोकलेखा समिति के सभापति व वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए एक नये भविष्य का निर्धारण करेगी. अगले पांच वर्षों के भीतर 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस योजना से बिहार के 19 लाख लोगों को लाभ अबतक मिला है. यादव ने कहा कि राज्य में 119 कौशल सेंटर खोले गये हैं. उधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा की मांग को अपनी जिम्मेवारियों से बचने का एक माध्यम बना लिया है . सरकार को धरातल पर काम करना चाहिए. उद्यमी पंचायत की 31 अक्तूबर, 2016 के बाद एक भी बैठक नहीं हुई है.
भारत सरकार की इस जबरदस्त उपलब्धि और भावी योजनाओं को भाजपा के चल रहे महासंपर्क अभियान के दौरान आमजनों को अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version