बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों पर है विशेष फोकस
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग की निर्माणाधीन सड़कों में मिट्टी का कार्य 15 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. इस संबंध में एक गाइड लाइन भी जारी की गयी है. सड़क निर्माण में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है. पिछले साल बाढ़ से जिन इलाकों में सड़कों को नुकसान पहुंचा था, वहां की सड़कों पर भी विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.
बाढ़ पूर्व तैयारी और कामकाज की जानकारी को लेकर विभागीय मंत्री शैलेश कुमार अगले सप्ताह समीक्षा करेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग में अभी पीएमजीएसवाइ तथा एमएमजीएसवाइ से करीब 16 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माणाधीन सड़क प्रोजेक्ट में जिसमें मिट्टी का कार्य होना है उसे 15 जून तक पूरा कर लेने को कहा गया है. अभियंताओं से कहा गया है कि वे संवेदकों से मिट्टी कार्य में तेजी लाते हुए 15 जून तक पूरा कर लेने को कहे. 15 जून के बाद मिट्टी का कार्य नहीं होगा.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों पर विशेष फोकस : ग्रामीण कार्य विभाग सड़क निर्माण को लेकर अभी बाढ़ग्रस्तक्षेत्रों पर अधिक फोकस किये हुए है. पिछले साल बाढ़ से एक दर्जन जिलों में 1000 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी थी. कई जगहों पर तो सड़क को फिर से बनाना पड़ा.
एक महीने से अधिक समय तक आवागमन प्रभावित हुआ था. अधीक्षण व कार्यपालक अभियंताओं से कहा गया है कि अभी से ही बाढ़ पूर्व तैयारी कर लें. बरसात और बाढ़ के दौरान यातायात प्रभावित नहीं हो. साथ ही सड़कों को भी नुकसान नहीं पहुंचे. जून के पहले सप्ताह में विभागीय मंत्री शैलेश कुमार इसको लेकर विभाग के अभियंता और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही जिन सड़कों में मिट्टी का काम पूरा हो गया है उसमें आगे का काम भी बारिश शुरू होने के पहले कर लेने को कहा गया है.
बरसात में लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो इसके लिए अभियंताओं को पूरी तैयारी का निर्देश दिया गया है. गुणवत्ता के साथ काम समय पर पूरा हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. बरसात के पहले मिट्टी का काम पूरा कर लेेने को कहा गया है.
शैलेश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री