बेनामी संपत्ति में लालू व उनके परिवार का जेल जाना तय : सुशील मोदी

हिलसा (नालंदा) : भाजपा नेता एवं पूर्व उप मुख्य मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हिलसा प्रखंड के योगीपुर में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बेनामी संपत्ति के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी के बाद अब बेटे भी शक के दायरे में आ चुके हैं. बेनामी जमीन पर पेट्रोल पंप चलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 7:19 AM
हिलसा (नालंदा) : भाजपा नेता एवं पूर्व उप मुख्य मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हिलसा प्रखंड के योगीपुर में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बेनामी संपत्ति के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी के बाद अब बेटे भी शक के दायरे में आ चुके हैं.
बेनामी जमीन पर पेट्रोल पंप चलाने के आरोप में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप को पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इनका जेल जाना तय है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को आयकर विभाग द्वारा नोिटस जारी किया जा चुका है. इस मौके पर पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version