रामविलास पासवान की लंदन के एक अस्पताल में हुई हृदय की सर्जरी, आपरेशन सफल
नयीदिल्ली : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की आज लंदन के रॉयल ब्राम्टन अस्पताल में हृदय की सर्जरी हुयी और उनके परिवार ने कहा कि यह आपरेशन सफल रहा तथा उनकी तबियत अब ठीक है. लोजपा प्रमुख पासवान (70 साल) के परिवार के एक सदस्य ने पीटीआइ से कहा कि आपरेशन सफल रहा […]
नयीदिल्ली : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की आज लंदन के रॉयल ब्राम्टन अस्पताल में हृदय की सर्जरी हुयी और उनके परिवार ने कहा कि यह आपरेशन सफल रहा तथा उनकी तबियत अब ठीक है. लोजपा प्रमुख पासवान (70 साल) के परिवार के एक सदस्य ने पीटीआइ से कहा कि आपरेशन सफल रहा और वह अब आइसीयू से बाहर हैं. उनकी तबियत में सुधार हो रहा है.
रामविलास पासवान के परिवार के सदस्य ने कहा कि उनका स्वास्थ्य अब ठीक है और वह 14 जून तक लंदन में रहेंगे. पासवान की पहले भी एक बार हृदय की सर्जरी होे चुकी है. वह 14 जून तक अवकाश पर हैं और उनकी अनुपस्थिति में उनके मंत्रालय का जिम्मा कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को सौंपा गया है.