पांच लाख गबन, पूर्व कैशियर पर प्राथमिकी

बाढ़ : भदौर थाने के चकललाल गांव में स्थित स्टेट बैंक के कई खाताधारियों द्वारा जमा कराये गये चार लाख 92 हजार रुपये तत्कालीन कैशियर ने गबन कर लिये. जब खाते में रकम दर्ज की गयी, तो ग्राहकों को इस गोलमाल का पता चला. जानकारी के अनुसार बैंक में तैनात कैशियर अर्जुन प्रसाद ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 6:54 AM
बाढ़ : भदौर थाने के चकललाल गांव में स्थित स्टेट बैंक के कई खाताधारियों द्वारा जमा कराये गये चार लाख 92 हजार रुपये तत्कालीन कैशियर ने गबन कर लिये. जब खाते में रकम दर्ज की गयी, तो ग्राहकों को इस गोलमाल का पता चला. जानकारी के अनुसार बैंक में तैनात कैशियर अर्जुन प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ग्राहकों द्वारा जमा करायी गयी रकम लेकर उन्हें जमा रसीद दी, लेकिन रकम को संबंधित ग्राहक के खाते में जमा नहीं किया. ग्राहकों को रुपये जमा कर दिये जाने का भरोसा आरोपित कर्मी देता रहा. कुछ माह पूर्व आरोपित कैशियर अर्जुन प्रसाद का दूसरी शाखा में स्थानांतरण हो गया. ग्राहकों ने अपने खाते काे जब अपडेट कराया, तो गड़बड़ी सामने आयी.
इसके बाद जमा की गयी रकम की पर्ची के साथ पीड़ित ग्राहकों ने बैंक मैनेजर से शिकायत की. बैंक प्रबंधन द्वारा मामले की जांच करायी गयी, जिसके बाद आरोप सही निकला. इस धोखाधड़ी को लेकर स्टेट बैंक के प्रबंधक अवधेश कुमार ने गुरुवार को भदौर थाने में बाढ़ के मलाही गांव निवासी आरोपित कैशियर अर्जुन प्रसाद के विरुद्ध अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. भदौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ग्राहकों का बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है ताकि यह पता चल सके कि किन ग्राहकों से कितनी राशि ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version