बिहार में छात्रों के भविष्य की दी जा रही बलि : डॉ प्रेम
पटना : बिहार विधानसभा विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए केरल में गौ माता की बलि दे रही है, तो बिहार में आठ लाख मेधावी छात्रों के भविष्य की बलि दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के आठ लाख मेधावी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर […]
पटना : बिहार विधानसभा विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए केरल में गौ माता की बलि दे रही है, तो बिहार में आठ लाख मेधावी छात्रों के भविष्य की बलि दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के आठ लाख मेधावी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.
अपनी कुरसी बचाने के लिए राज्य के आठ लाख मेधावी छात्रों के भविष्य की बलि देने वाले कांग्रेसी मंत्री के खिलाफ बोल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि बिहार में इंटर कॉपियों की जांच प्राथमिक व मिडिल विद्यालयों के शिक्षकों से कराने का निर्णय शिक्षामंत्री ने क्या मुख्यमंत्री की सहमति से लिया था.
अगर मुख्यमंत्री से सहमति ली गयी था तो शिक्षा सचिव की बलि क्यों दी गयी. अगर सीएम से सहमति नहीं ली गयी तो इसका मतलब मुख्यमंत्री का सत्ता पर पकड़ समाप्त हो गया है.
इसकी सारी जिम्मेवारी शिक्षामंत्री की है, इन पर सरकार कार्रवाई करे.उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री अशोक चौधरी की लापरवाही और गलत निर्णय से मेधावी छात्र जो आइआइटी परीक्षा पास कर लिये, उन्हें फिजिक्स में 80 और गणित में दो अंक मिला, क्या ऐसा संभव है ?
डॉ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी नाकामियों पर लीपा–पोती करते हुए पुनर्मूल्यांकन का आदेश दे दिया, परंतु सरकार की गलती की सजा छात्रों से शुल्क वसूल कर फिर से जांच की जानी है. मुख्यमंत्री यह भी स्पष्ट कर दें कि क्या जून के अंतिम तक सुधार कर जाने के बाद देश के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में नामांकन हो पायेगा ?