मकान मालिक और किरायेदार के घर चोरी
पटना : शास्त्रीनगर थाने के बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी में बैंक मैनेजर सुनील चौधरी व उनके किरायेदार विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर अमित कुमार के घर से लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी हो गयी. बताया जाता है कि बैंक मैनेजर बिहार से बाहर काम करते हैं और उनका घर बंद था. उनके मकान […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी में बैंक मैनेजर सुनील चौधरी व उनके किरायेदार विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर अमित कुमार के घर से लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी हो गयी. बताया जाता है कि बैंक मैनेजर बिहार से बाहर काम करते हैं और उनका घर बंद था.
उनके मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले अमित कुमार भी बुधवार की रात जीरो माइल इलाके में एक शादी समारोह में गये थे और उसी इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर में ठहर गये थे. वे जब गुरुवार की सुबह घर लौटे तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. कमरे में रखी अलमारी भी खुली पड़ी है.
जिसमें रखे करीब तीन लाख के गहने व नकदी गायब है. इसके बाद वे फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले सुनील चौधरी के फ्लैट को देखने गये तो वहां भी मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और कीमती सामान गायब थे. इस संबंध में अमित कुमार ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू किया. शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.