लोकल सिस्टम डेवलप नहीं हुआ, तो पांच जून तक बढ़ा रहेगा तापमान
पटना : राजस्थान से साउथ यूपी होते हुए बिहार के ऊपर से गुजरने वाली टर्फ लाइन का सिस्टम गुरुवार को कमजोर पड़ गया. इस कारण पटना और गया के आसपास क्षेत्र में तापमान बढ़ा रहा. लेकिन, भागलपुर, बांका व जमुई के इलाके में बारिश हुई. बिहार से गुजरने वाली टर्फ लाइन जमीनी सतह से महज […]
पटना : राजस्थान से साउथ यूपी होते हुए बिहार के ऊपर से गुजरने वाली टर्फ लाइन का सिस्टम गुरुवार को कमजोर पड़ गया. इस कारण पटना और गया के आसपास क्षेत्र में तापमान बढ़ा रहा. लेकिन, भागलपुर, बांका व जमुई के इलाके में बारिश हुई.
बिहार से गुजरने वाली टर्फ लाइन जमीनी सतह से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन गुरुवार की सुबह से ही एक किलोमीटर ऊपर पछुआ हवा चलने लगी. इस कारण सिस्टम कमजोर पड़ गया और मौसम बदल गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगर लोकल सिस्टम डेवलप नहीं हुआ, तो पांच जून तक अधिकतम तापमान बढ़ा रहेगा. बारिश होने की संभावना कम है.
बदला मौसम, बढ़ी गरमी
बिहार के ऊपर से टर्फ लाइन गुजर रही है, जो शुक्रवार की देर शाम तक बंगाल की ओर पहुंच जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के पुर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को पूरे बिहार में बारिश की संभावना थी, लेकिन सुबह से ही पटना, गया व भागलपुर में गरमी बढ़ गयी. पटना का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री व पूर्णिया का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रहा.