डीएम जनता दरबार में पहुंचे 59 फरियादी

पटना: गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 59 लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसमें अधिकांश मामले छात्रवृत्ति से संबंधित थे. जनता दरबार में पहुंचे छात्रों ने छात्रवृत्ति सूची में नाम आने के बाद भी राशि भुगतान नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. छात्रों ने डीएम डॉ. एन.सरवण कुमार से छात्रवृत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 7:58 AM

पटना: गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 59 लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसमें अधिकांश मामले छात्रवृत्ति से संबंधित थे. जनता दरबार में पहुंचे छात्रों ने छात्रवृत्ति सूची में नाम आने के बाद भी राशि भुगतान नहीं होने की समस्या से अवगत कराया.

छात्रों ने डीएम डॉ. एन.सरवण कुमार से छात्रवृत्ति का भुगतान कराने का आग्रह किया.

करीब एक घंटे तक डीएम ने खुद लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद सेवा निवृत्त अधिकारी व जन शिकायत मामले को देख रहे दयाल प्रसाद साह ने लोगों की समस्याओं को सुना. लोगों ने जमीन विवाद, इंदिरा आवास, पेंशन की सुविधा मुहैया कराने सहित अन्य मामले से संबंधित आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version