करुणानिधि के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे लालू, नीतीश कल पहुंचेंगे चेन्नई

पटना : डीएमके नेता करुणानिधी के जन्मदिन मेंराजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादवअपनीस्वास्थ्यसंबंधीकारणों से शामिल नहीं सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले लालू यादव का जन्मदिन में जाना तय था लेकिन बीमार होने के कारण अब लालू प्रसाद कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. वहीं प्राप्त सूचना के मुताबिकजदयूके राष्ट्रीयअध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआजदेर शाम दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 3:53 PM

पटना : डीएमके नेता करुणानिधी के जन्मदिन मेंराजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादवअपनीस्वास्थ्यसंबंधीकारणों से शामिल नहीं सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले लालू यादव का जन्मदिन में जाना तय था लेकिन बीमार होने के कारण अब लालू प्रसाद कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. वहीं प्राप्त सूचना के मुताबिकजदयूके राष्ट्रीयअध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआजदेर शाम दिल्ली पहुंचेंगे और फिर शनिवार को चेन्नई जाएंगे.नीतीश कुमार वहां द्रमुक के अध्यक्ष करुणानिधि को उनके 94वें जन्मदिन पर मुबारकवाद देंगे.

मालूम हो कि चेन्नई में गैर भाजपाई दलों की यह पहली जुटान होगी. इस मौके पर चेन्नई में बड़ी रैली आयोजित की गयी है. पिछले दिनों करुणानिधि की बेटी और सांसद कनिमोझी ने खुद पटना आकरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 3 जून को चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया था.

नीतीश और PM मोदी को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, सियासी चर्चा शुरू

रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार उतारे जाने के संभावित फैसले के पहले गैरभाजपाई दलों के इक्ट्ठा होने पर राजनीतिक दलों की नजर है.

Next Article

Exit mobile version