#BIHAR : इंटर के खराब रिजल्ट पर नीतीश सरकार में शामिल RJD के इन नेताओं ने भी खड़े किये सवाल

पटना : बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही इसको लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट पर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है, वहीं सरकार में शामिल राजद ने भीपरीक्षा के घोषित परिणाम पर सवाल खड़े कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 5:17 PM

पटना : बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही इसको लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट पर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है, वहीं सरकार में शामिल राजद ने भीपरीक्षा के घोषित परिणाम पर सवाल खड़े कर दिए है. इंटर के खराब रिजल्ट पर राजदकेवरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पढ़ाई नहीं होगी तो रिजल्ट ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि सरकारको पहले पढ़ाई कराये जाने की व्यवस्था करनी चाहिए, उसके बाद ही परीक्षा में कड़ाई पर विचार करना चाहिए.

उधर,राजद के एक और नेताऔर मनेर विधानसभा से विधायक भाई वीरेंद्र ने इंटर के कॉपी जांचने वाले शिक्षकों पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिन शिक्षकों से कॉपी जांच कराई गयी है उन्हें उनकी मेरिट पर शक है. इंटर के खराब रिजल्ट पर दुख जाहिरकरतेहुएउन्होंने कहा है कि इसे लेकर छात्रों में जो आक्रोश है, निश्चित रूप से सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.

कथा बिहार आर्ट्स टॉपर गणेश की : झारखंड में सात साल चिट फंड कंपनी चलायी, फिर बिहार आकर बना टॉपर

भाई वीरेंद्र ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मेधावी शिक्षक से करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसे कुछ नहीं आता वैसे शिक्षकों से कॉपी जांच करवाना छात्रों के साथ खिलवाड़ है. राजद नेता नेमांगकरतेहुए कहा कि जो छात्र पीड़ित है उसकी कॉपी फिर से जांच कराई जानी चाहिए. मालूम हो कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार करीब 12 लाख में से 8 लाख फेल कर गए हैं.

Next Article

Exit mobile version