profilePicture

अनुमंडलीय अस्पताल का लिया जायजा

दानापुऱ सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी में महिला चिकित्सक को ड्रेस में नहीं रहने पर फटकार लगायी. डॉ मिश्र ने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसूति वार्ड, दवा वितरण केंद्र, पंजीकरण केंद्र , ओटी आदि का जायजा लिया ़ प्रसूति वार्ड के बाहर गंदगी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 8:00 AM

दानापुऱ सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी में महिला चिकित्सक को ड्रेस में नहीं रहने पर फटकार लगायी. डॉ मिश्र ने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसूति वार्ड, दवा वितरण केंद्र, पंजीकरण केंद्र , ओटी आदि का जायजा लिया ़ प्रसूति वार्ड के बाहर गंदगी को देख कर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द गंदगी हटाने को कहा.

उन्होंने बताया कि बिहार के दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल व बक्सर सदर अस्पताल का एनएबीएच के प्रमाणपत्र के लिए प्रयासरत है़ अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को जल्द ही पूरा किया जायेगा.

102 एंबुलेंस चालक व कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी व कार्यपालक निदेशक से वार्ता की जा रही है. जल्द ही एंबुलेंस चालक व कर्मियों को वेतन का भुगतान किया जायेगा़ इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक टंडन व डॉ देवेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version