अपहरण कर दिया घटना को अंजाम, युवक का सिर काटा

बाढ़: अथमलगोला थाने के मेउरा गांव के पास घात लगाये आधा दर्जन बदमाशों ने 22 वर्षीय मजदूर रंजीत कुमार का अपहरण कर गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सिर को काट कर शव को दाहौर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 8:02 AM

बाढ़: अथमलगोला थाने के मेउरा गांव के पास घात लगाये आधा दर्जन बदमाशों ने 22 वर्षीय मजदूर रंजीत कुमार का अपहरण कर गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सिर को काट कर शव को दाहौर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक बाढ़ थाने के पुरायबागी गांव का निवासी था. मृतक के भाई विक्की कुमार ने बताया कि रंजीत फतुहा रेलवे यार्ड में मजदूर का काम करता था. बुधवार की रात डाउन शटल सवारी गाड़ी से अचुआरा हाल्ट पर उतर कर पुरा गांव जा रहा था.

इसी बीच मेउरा और सुंदरचक के बीच हथियारों से लैस बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और मारते- पीटते लेकर चले गये. सुबह में उसका भाई का शव दाहौर रेल गुमटी के पास बरामद किया गया. शव कई हिस्सों में काट कर इधर- उधर फेंक दिया गया था. विक्की के अनुसार उसके भाई ने रविता देवी से तीन वर्ष पूर्व दूसरी शादी की थी .

पहली पत्नी ने उसके भाई को छोड़ कर शादी कर ली थी. उसे आशंका है कि इसी मामले में रविता देवी के परिजनों ने घटना को अंजाम दिया है. अथमलगोला थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version