पुनपुन के पानी से मैली हो रही गंगा

फतुहा : गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक लगी हुई है, जबकि पटना से 20 किमी पूर्व फतुहा शहर के समसपुर स्थित पुनपुन-गंगा संगम पर इन दिनों पुनपुन नदी का दूषित जल गंगा में मिल रहा है. इससे गंगा प्रदूषित हो रही है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 6:26 AM
फतुहा : गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक लगी हुई है, जबकि पटना से 20 किमी पूर्व फतुहा शहर के समसपुर स्थित पुनपुन-गंगा संगम पर इन दिनों पुनपुन नदी का दूषित जल गंगा में मिल रहा है. इससे गंगा प्रदूषित हो रही है.
जानकारी के अनुसार इन दिनों पुनपुन नदी में कम पानी है और उसमें जो पानी है वह नाले का पानी है और कल-कारखानों द्वारा बहाये जानेवाला केमिकल युक्त पानी है जिससे जलीय जीव मर रहे हैं. यही दूषित जल गंगा में मिल रहा. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आनेवाले समय में गंगा फतुहा से लेकर पूर्व में मोकामा तक पूर्ण रूप से दूषित हो जायेगी. बताया जाता है कि आषाढ़, सावन, भादो, आश्विन और कार्तिक माह तक ही पुनपुन में पानी रहता है. शेष सात माह पानी कम होने के कारण पुनपुन नाली और केमिकल युक्त पानी के कारण दूषित होकर फतुहा में गंगा नदी में मिल कर उसे प्रदूषित कर रही है.

Next Article

Exit mobile version