17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी से हो रहा बिहार का कायापलट : राजीव

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि पूर्ण शराबबंदी से बिहार का कायापलट हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साहसिक कदम उठाकर राज्य में बड़े सामाजिक बदलाव की जो नींव डाली थी, उसका असर पूरे बिहार में दिख रहा है. अब शराब के कारण घरों या मोहल्लों में […]

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि पूर्ण शराबबंदी से बिहार का कायापलट हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साहसिक कदम उठाकर राज्य में बड़े सामाजिक बदलाव की जो नींव डाली थी, उसका असर पूरे बिहार में दिख रहा है. अब शराब के कारण घरों या मोहल्लों में झगड़े नहीं होते. गलियों, चौक-चौराहों और पान-चाय की दुकानों पर शराब के नशे में अब कोई माथे नहीं पड़ता. शराबबंदी के बाद राज्य में लस्सी, मट्ठा, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेड़ा, शहद, बिस्किट, मेवा, फर्नीचर, होजियरी, रेडीमेड गारमेंट, सिलाई मशीन, हेंडीक्राफ्ट, महंगी साड़ियां, ट्रेक्टर, बाइक, ऑटो, कार आदि की बिक्री बढ़ी है.
बाजार का ये ट्रेंड लोगों की जेब के साथ उनके मन के बारे में भी संकेत देता है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से घर-घर खुशहाली बढ़ी है और पूरे बिहार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा है. शराबबंदी से राज्य को मिलने वाले लगभग पांच हजार करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ है, लेकिन लोगों के शराब पर खर्च होने वाले 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक बचे भी हैं. शराबबंदी के बाद खान-पान और सुख-सुविधा की चीजों में लोगों का खर्च बढ़ने से सरकार को उधर से कर राजस्व की वसूली बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें