छतौनी चीनी मिल मामले की जांच सीबीआइ को
पटना : राज्य सरकार ने पश्चिम चंपारण स्थित हनुमान चीनी मिल विवाद की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा की है. इस चीनी मिल के खिलाफ किसानों ने की शिकायत है कि गन्ना के उनके पैसे 17 साल से ज्यादा समय से बकाया हैं. मामले को लेकर प्रदर्शन के दौरान 10 अप्रैल को दो किसानों […]
पटना : राज्य सरकार ने पश्चिम चंपारण स्थित हनुमान चीनी मिल विवाद की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा की है. इस चीनी मिल के खिलाफ किसानों ने की शिकायत है कि गन्ना के उनके पैसे 17 साल से ज्यादा समय से बकाया हैं. मामले को लेकर प्रदर्शन के दौरान 10 अप्रैल को दो किसानों नरेश कुमार श्रीवास्तव व सूरज बैठा ने मिल के मेन गेट पर आत्मदाह कर लिया था