पटना : बिहार इंटर रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के विरोध में छात्र संगठन आईसा ने आज काउंसिल कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. उसके बाद उग्र हुए छात्रों ने एक बस का सीसा तोड़ दिया. रिजल्ट में गड़बड़ी कर छात्रों की मांग है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये. आईसा के छात्र भारी संख्या में इंटर काउंसिल के बाहर जमा हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की जगह छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया. जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गये. काउंसिल कार्यालय के पास हंगामा जारी है. छात्रों ने कहा कि हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे. छात्रों ने कहा कि उनके जनवादी अधिकारों का हनन हो रहा है. छात्रों ने मीडिया से कहा कि पुनर्मूल्यांकन हो और छात्रों के भविष्य को अंधेरे में जाने से बचाया जाये.
उन्होंने लाठी चार्ज को जनवादी अधिकारों पर हमला बताते हुए पुलिस और सरकार से हमला ना करने की अपील की. अपने हाथों में भारी मात्रा में तख्ती लिए हुए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. हाजीपुर में भी बड़ी संख्या में इंटर के फेल छात्र सड़कों पर उतर आये हैं. छात्रों ने हाजीपुर में आगजनी भी की है. पुलिस ने बाद में लाठी चार्ज किया और उसके बाद छात्रों की ओर से पत्थरबाजी करने की सूचना मिली है. हाजीपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस मामले को संभालने में जुटी हुई है.
दूसरी ओर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर महागठबंधन में शामिल राजद के विधायक शक्ति यादव ने बोर्ड अध्यक्ष पर हमला बोला है. राजद की ओर से शक्ति यादव ने सरकार से तत्काल बोर्ड अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. उधर, एहतियात के तौर पर इंटर काउंसिल कार्यालय के पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, इंटर काउंसिल के गेट को लॉक कर दिया गया है और किसी के बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है. आइसा और बाकी संगठन से जुड़ेछात्रकार्यालय के बाहर जमेहुएहैं. छात्रों पर लाठी चार्जको लेकर आस-पास पूरीतरह अफरा-तफरी की स्थिति है. वैशाली के हाजीपुर से भी छात्रों के अभी भी रह-रहकरउग्र होने की खबरें मिल रही है. प्रशासन पूरी स्थितिपरनजरबनायेहुए है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Inter Result 2017 पर बवाल, फेल छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, देखें वीडियो