बेतिया सीजेएम की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, जज समेत तीन जख्मी

सरैया (मुजफ्फरपुर). सरैया थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-74 पर शनिवार की सुबह अभुचक के पास बेतिया सीजेएम जयराम प्रसाद की स्कॉर्पियो में गिट्टी लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. गाड़ी में सवार सीजेएम, उनके अंगरक्षक जितेंद्र व चालक जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही सरैया थानेदार प्रशिक्षु आइपीएस कांतेश मिश्रा मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 7:18 AM

सरैया (मुजफ्फरपुर). सरैया थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-74 पर शनिवार की सुबह अभुचक के पास बेतिया सीजेएम जयराम प्रसाद की स्कॉर्पियो में गिट्टी लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. गाड़ी में सवार सीजेएम, उनके अंगरक्षक जितेंद्र व चालक जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही सरैया थानेदार प्रशिक्षु आइपीएस कांतेश मिश्रा मौके पर पहुंचे.

स्थानीय लोगों की मदद से सीजेएम व बॉडीगार्ड को पीएचसी में भरती कराया. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. चालक दो घंटे तक स्कॉर्पियो में ही फंसा रहा. ड्रिल मशीन की मदद से सीट व स्टेयरिंग को काट कर उसे बाहर निकाला गया. शनिवार को पटना में सभी जिलों के सीजेएम की बैठक थी, उसी में भाग लेने बेतिया के सीजेएम आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version