फतुहा: शहर के मस्ताना गंगा घाट पर शनिवार को माता-पिता के साथ गंगा स्नान करने आयी दो किशोरी गंगा में डूब गयी, जिससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों सगी बहनें थी. जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बड़ी केवई निवासी राजकुमार गुप्ता अपनी पत्नी सुनीता देवी और दो बच्चियां कारी कुमारी (12 वर्ष, […]
फतुहा: शहर के मस्ताना गंगा घाट पर शनिवार को माता-पिता के साथ गंगा स्नान करने आयी दो किशोरी गंगा में डूब गयी, जिससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों सगी बहनें थी. जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बड़ी केवई निवासी राजकुमार गुप्ता अपनी पत्नी सुनीता देवी और दो बच्चियां कारी कुमारी (12 वर्ष, दीपा कुमारी 10 वर्ष) के साथ शनिवार को मस्ताना घाट पर गंगा स्नान करने आये थे. सभी गंगा में स्नान करने लगे.
इसी बीच दोनों बच्चियां नहाने के क्रम में पानी के गहराई में चली गयी और डूब गयी. उस समय गंगा में काफी लोग स्नान कर रहे थे. लेकिन किसी ने पानी के भय से बच्चियों को बचाने का साहस नहीं किया और दोनों सगी बहनें एक साथ डूब गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पर्षद के उपाध्यक्ष संजय गोप ने पुलिस को सूचना दी.
तब पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गोताखोर नहीं रहने से पुलिस मूकदर्शक बनी रही. वार्ड पार्षद अमर सिंह सम्मसपुर से कुछ गोताखोर और नाविक के साथ दोनों को काफी तलाश कराया, लेकिन शव नहीं मिला. बाद में सीओ संजीव कुमार, बीडीओ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी और एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत किया. बावजूद शव नहीं मिला. बतायाजाता है कि फतुहा में कई घटनाओं के बाद भी प्रशासन नहीं चेता है. इधर दोनों किशोरियों के माता-पिता का रो रो कर हाल- बेहाल है.
केवई गांव में मचा कोहराम
दनियावां. शाहजहांपुर गांव निवासी राजकुमार गुप्ता की दो बेटियां दीपा और कारी कुमारी की मौत शनिवार की सुबह अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने के क्रम में डूबने से हो गयी. इसकी खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. उसकी दो बड़ी बहने शोभा और चांद कुमारी और परिजनो के क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. राजकुमार के इकलौते बेटे की मौत भी एक साल पहले दनियावां बाजार में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.