आइजीआइएमएस में नयी सुविधा, कैंसर के लिए तीन ओपीडी शुरू, सात डॉक्टर तैनात
पटना: आइजीआइएमएस में कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. शनिवार से संस्थान में तीन और ओपीडी की शुरुआत कर दी गयी. ऐसे में अब रेडिएशन, मेडिकल और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के लिए अलग-अलग डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे. ओपीडी सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक संचालित होगी, जबकि डेढ़ बजे […]
पटना: आइजीआइएमएस में कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. शनिवार से संस्थान में तीन और ओपीडी की शुरुआत कर दी गयी. ऐसे में अब रेडिएशन, मेडिकल और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के लिए अलग-अलग डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे. ओपीडी सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक संचालित होगी, जबकि डेढ़ बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा.
रेडिएशन ओपीडी में मरीजों की सिंकाई की सुविधा होगी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी में कीमोथेरेपी, ब्लड कैंसर, माइलोमा और ट्यूमर की जांच होगी. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में ट्यूमर या अन्य कैंसर ग्रस्त मांसपेशियों का ऑपरेशन होगा. ओपीडी संचालन के लिए सात अलग से कैंसर रोग विशेषज्ञ तैनात किये गये हैं.
पहले कैंसर विभाग में एक ही ओपीडी संचालित होती थी, जो रेडिएशन यूनिट के अधीन था. वहीं आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि तीनों विभागों के ओपीडी संचालन से संबंधित शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अब यहां अधिक-से-अधिक मरीजों का उपचार संभव हो गया है.