17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर रिजल्ट : डेढ़ लाख परीक्षार्थियों के रिजल्ट में अंकों का हेरफेर, अध्यक्ष से जवाब तलब करेगा शिक्षा विभाग

पटना: इंटर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरवाया गया. सारी जानकारी ऑनलाइन ली गयी, लेकिन जब एडमिट कार्ड मिला, तो उसमें विषयों का उलटफेर हो गया. अब जब परीक्षा के बाद रिजल्ट मिला, तो फिर गड़बड़ियां सामने आ गयीं. किसी के ओएमआर का अंक थ्योरी पेपर में, तो किसी के थ्योरी का अंक ओएमआर में […]

पटना: इंटर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरवाया गया. सारी जानकारी ऑनलाइन ली गयी, लेकिन जब एडमिट कार्ड मिला, तो उसमें विषयों का उलटफेर हो गया. अब जब परीक्षा के बाद रिजल्ट मिला, तो फिर गड़बड़ियां सामने आ गयीं. किसी के ओएमआर का अंक थ्योरी पेपर में, तो किसी के थ्योरी का अंक ओएमआर में आ गया. ऐसे मामले एक-दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में हैं.

अब जब रिजल्ट लेकर छात्र समिति कार्यालय आ रहे हैं और समिति में शिकायत को देखा जा रहा है, तो मामला धीरे-धीरे सामने आ रहा है. सूत्रों की मानें, तो लगभग डेढ़ लाख रिजल्ट में इस तरह की गड़बड़ियां हैं. समिति ने जिस एजेंसी को रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेवारी दी थी, उस एजेंसी ने डाटा का काम अच्छे से नहीं किया है. इसकी वजह से रिजल्ट में गड़बड़ियां देखी जा रही हैं. लापरवाही एजेंसी की अौर परेशान परीक्षार्थी हो रहे हैं.

शिक्षकों ने ओएमआर शीट भरने में की गलती
मूल्यांकन के समय सैकड़ों शिक्षकों ने ओएमआर पर अंक भरने में गलती की है. उत्तर पुस्तिकाओं पर अंक सही दिया गया है. लेकिन जब ओएमआर में भरा गया, तो शिक्षक सही से नहीं भर पाये. इससे भी काफी गलतियां रिजल्ट में हुई हैं. समिति सूत्रों की मानें, तो ऐसे सैकड़ों मामले सामने आये हैं, जिनमें ओएमआर ब्लैंक हैं. इससे रिजल्ट आधा-अधूरा है या फिर अंकाें का उलट-फेर हुआ है.
केस- 1 : सोनू कुमार (रोल नंबर 170100661, रोल कोड 25004) साइंस का छात्र है. सोनू कुमार को 223 अंक हैं. वह दो विषय में फेल हो गया है. सोनू कुमार ने बताया कि उसे मैथ में 28 अंक के वस्तुनिष्ट वाले प्रश्न में से 24 अंक आये हैं. लेकिन फिजिक्स में केवल पांच अंक आये हैं. फिजिक्स के प्रैेक्टिकल में सोनू कुमार ने 30 में 28 अंक प्राप्त किया है. अंकों का यह तालमेल सोनू कुमार को समझ में नहीं आ रहा है.
केस- 2 : राज प्रकाश गुप्ता (रोल नंबर 17010339, रोल कोड 11010) साइंस का छात्र है. राज प्रकाश गुप्ता को मैथ और केमिस्ट्री में 71 और 65 अंक प्राप्त हैं. वहीं फिजिक्स के वस्तृुनिष्ठ में चार अंक और थ्योरी पेपर में तीन अंक प्राप्त हुए हैं. अंकों के ऐसे उलटफेर से राज प्रकाश गुप्ता परेशान हैं.
एजेंसी को नहीं है रिजल्ट तैयार करने का अनुभव
रिजल्ट तैयार करने के लिए जिस नायसा एजेंसी का चुनाव समिति ने किया था, उसे इतनी संख्या में रिजल्ट तैयार करने का अनुभव नहीं है. यह संकायवार रिजल्ट में भी देखा गया है. एजेंसी कॉलेज वाइज रिजल्ट नहीं तैयार कर पायी. आधी जानकारी को डाल कर रिजल्ट घोषित कर दिया. वेबसाइट पर रिजल्ट तो डाला गया, लेकिन रिजल्ट में पूरी जानकारी नहीं दी गयी.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंदकिशोर से जवाब तलब करेगा शिक्षा विभाग
इंटर टॉपर मामले को लेकर फिर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कटघरे में है. ऐसे में राज्य सरकार बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से जवाब तलब की तैयारी कर रही है. सरकार ने पिछले साल हुए टॉपर घोटाले को देखते हुए बिहार बोर्ड को इस बार पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद इस तरह की गड़बड़ी सामने आ गयी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा के टॉपर्स तय होने के बाद उनकी कॉपियों और उन्हें बुलाकर उनका टेस्ट लेने का निर्देश दिया था, ताकि पिछले साल की हुई घटना की तरह कुछ न हो. बोर्ड ने गणेश कुमार की उम्र पर शक किया होता, तो इस प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई होती. सूत्रों की मानें, तो शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी के पटना लौटने के बाद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से जवाब तलब किया जायेगा. साथ ही बोर्ड के अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. विभाग बोर्ड से पूछेगा कि गणेश की उम्र को लेकर पहले ही जांच क्यों नहीं की? मीडिया में खबरें आने के बाद भी बोर्ड ने पुराने रिकॉर्ड नहीं खंगाले और खबर आने के बाद भी गणेश को बोर्ड द्वारा सही बताया जाता रहा.

पिछले साल हुई गड़बड़ी के बाद सरकार ने बिहार बोर्ड के निर्देश दिया था कि रिजल्ट और टॉपर की घोषणा से पहले सतर्कता बरती जाये. टॉपर लिस्ट जारी होने से पहले सभी टॉपरों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये, लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं हुआ. मीडिया में बात आने के बाद भी बोर्ड ने गणेश का साथ दिया और जब उन्हें पता चला कि गणेश की उम्र गड़बड़ है तो बिना सरकार के संज्ञान में दिये मीडिया में उसे सार्वजनिक किया. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने साफ कर दिया है कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे उन्हें जवाब देना होगा और जवाब से सरकार संतुष्ट नहीं हुई तो उन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें