इंटर काउंसिल में प्रदर्शन मैट्रिक बोर्ड में सन्नाटा

पटना: इंटर रिजल्ट की घोषणा क्या हुई, हर दिन हंगामा का दौर शुरू हो गया है. रिजल्ट घोषित होने के चार दिन बाद भी सुबह से छात्रों का प्रदर्शन इंटर काउंसिल में जारी रहा. छात्र अपने रिजल्ट को सही करवाने की मांग कर रहे हैं. सुबह 10 बजे से विद्यार्थी इकट्ठे होने शुरू हुए. 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 7:35 AM
पटना: इंटर रिजल्ट की घोषणा क्या हुई, हर दिन हंगामा का दौर शुरू हो गया है. रिजल्ट घोषित होने के चार दिन बाद भी सुबह से छात्रों का प्रदर्शन इंटर काउंसिल में जारी रहा. छात्र अपने रिजल्ट को सही करवाने की मांग कर रहे हैं. सुबह 10 बजे से विद्यार्थी इकट्ठे होने शुरू हुए. 12 बजे के बाद हंगामा और नारेबाजी शुरू हुई. शुक्रवार को एआइएसएफ ने हंगामा किया, तो शनिवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से इंटर काउंसिल में प्रदर्शन किया गया.

पुलिस ने एक बार लाठी चार्ज किया. इससे छात्राें की भीड़ कम हुई. वहीं दूसरी ओर मैट्रिक बोर्ड में सन्नाटा छाया रहा. सचिव अनूप कुमार सिन्हा के आदेश पर बोर्ड को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. आम दिनों की तरह दो बजे से तीन बजे तक के लिए भी समिति कार्यालय खोला नहीं गया. बस पुलिसवाले और गार्ड नजर आ रहे थे.

छात्रों ने मुख्य गेट को तोड़ने की कोशिश की
छात्रों ने हंगामे के बीच कई बार इंटर काउंसिल के मुख्य गेट काे तोड़ने की कोशिश की. 20 से 25 छात्र एक साथ गेट को तोड़ कर अंदर जाने की कोशिश करते रहे. लेकिन पुलिस ने मुख्य गेट को लॉक कर दिया.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा होना शुरू हुआ
स्क्रूटनी के लिए आवेदन भी लिये गये. तीन से 12 जून तक आवेदन लिये जायेंगे. जेइइ और मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल छात्रों का आवेदन इंटर काउंसिल में ही लिया जा रहा है. वहीं छात्रों का आवेदन संबंधित प्रमंडल के जिला क्षेत्रीय कार्यालय में लिया जा रहा है. इसके अलावा ऑनलाइन भी स्क्रूटनी का प्रावधान समिति की वेबसाइट पर किया गया है. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए छात्र समिति की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version