लालू परिवार को अब जनता की ताकत पर नहीं तंत्र-मंत्र, पूजा-हवन और ज्योतिषियों में भरोसा रह गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि ज्योतिषियों द्वारा तंत्र साधना के दौरान पुरानी गाड़ी पर चढ़ने से मना करने पर तेजप्रताप यादव ने 37 लाख रुपये की फोर्ड की नयी गाड़ी खरीदी है. रात्रि आठ से 11 बजे तक आवास में बनी मड़ई में दुश्मन मारण जाप कराया जा रहा है जिसके लिए दरभंगा से तांत्रिक ब्राह्मण को बुलाया गया है. यह तंत्र साधना मुझे परास्त करने को लेकर की जा रही है .
जनता के भरोसे राजनीति करनेवाली भाजपा ऐसी किसी तंत्र साधना से डरनेवाली नहीं है. तेजप्रताप व तेजस्वी को अपनी करोड़ों की बेनामी संपत्ति, कंपनियों व दान में ली गयी करोड़ों की जमीन के बारे में खुलासा करना चाहिए. 21वीं सदी के इस आधुनिक दौर में तंत्र साधना और ज्योतिषियों से इनके काले कारनामे और भ्रष्टाचार का बचाव नहीं होनेवाला है.