25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुश्मन मारण जाप करा रहे हैं तेजप्रताप : मोदी

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि करोड़ों की बेनामी संपत्ति, औरंगाबाद में जमीन की खरीद और पटना में पेट्रोल पंप के आवंटन के मामले में घिरे लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने आवास पर ‘दुश्मन मारण जाप’ करा रहे […]

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि करोड़ों की बेनामी संपत्ति, औरंगाबाद में जमीन की खरीद और पटना में पेट्रोल पंप के आवंटन के मामले में घिरे लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने आवास पर ‘दुश्मन मारण जाप’ करा रहे हैं. वास्तुविदों की सलाह पर तीन, देशरत्न स्थित आवास के मुख्य गेट को बंद कर तेजप्रताप पीछे के रास्ते से आवाजाही कर रहे हैं. इसके कारण 50 वर्षों से वहां बसे दर्जनों झोंपडि़यों को उजाड़ दिया गया है.

लालू परिवार को अब जनता की ताकत पर नहीं तंत्र-मंत्र, पूजा-हवन और ज्योतिषियों में भरोसा रह गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि ज्योतिषियों द्वारा तंत्र साधना के दौरान पुरानी गाड़ी पर चढ़ने से मना करने पर तेजप्रताप यादव ने 37 लाख रुपये की फोर्ड की नयी गाड़ी खरीदी है. रात्रि आठ से 11 बजे तक आवास में बनी मड़ई में दुश्मन मारण जाप कराया जा रहा है जिसके लिए दरभंगा से तांत्रिक ब्राह्मण को बुलाया गया है. यह तंत्र साधना मुझे परास्त करने को लेकर की जा रही है .


जनता के भरोसे राजनीति करनेवाली भाजपा ऐसी किसी तंत्र साधना से डरनेवाली नहीं है. तेजप्रताप व तेजस्वी को अपनी करोड़ों की बेनामी संपत्ति, कंपनियों व दान में ली गयी करोड़ों की जमीन के बारे में खुलासा करना चाहिए. 21वीं सदी के इस आधुनिक दौर में तंत्र साधना और ज्योतिषियों से इनके काले कारनामे और भ्रष्टाचार का बचाव नहीं होनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें