स्कूल से नौवीं की छात्रा लापता, 10वीं के छात्र पर अगवा करने का आरोप
Patna News : राजीव नगर राेड नंबर-24 निवासी 14 वर्षीया छात्रा शुक्रवार से लापता है.
संवाददाता, पटना राजीव नगर राेड नंबर-24 निवासी 14 वर्षीया छात्रा शुक्रवार से लापता है. परिजनों ने इस संबंध में राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ परिजनों के अनुसार उनकी तीनों बेटियां बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करती हैं. शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए तीनों राजीव नगर रोड नंबर-24 स्थित किराये के घर से सुबह छह बजे निकली थीं. तीनों बेटियां भाड़े के ऑटो से स्कूल जाती है. लेकिन, स्कूल की छुट्टी हाेने के बाद नौवीं कक्षा में पढ़ रही बेटी घर नहीं लौटी. स्कूल से जानकारी लेने पर पता चला कि 10वीं कक्षा के एक छात्र के घर पर लड़की गयी थी. परिजनों के मुताबिक उस छात्र ने ही उनकी बच्ची का अपहरण किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर स्कूल से बेटी के घर नहीं लौटने पर दिनभर परिजन उसका पता लगाने में लगे रहे, लेकिन उसके नहीं मिलने से निराशा हाथ लगी. हॉस्टल से छात्रा लापता, तीन दिनों के बाद भी सुराग नहीं शास्त्री नगर थाने के जगदेव पथ स्थित एक निजी हॉस्टल से एक छात्रा पिछले तीन दिनों से लापता है. इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके अनुसार लड़की की उम्र 17 वर्ष है. परिजनों के अनुसार शनिवार की शाम लड़की अपने हॉस्टल से कुछ काम के बहाने बाहर निकली थी, लेकिन वह हॉस्टल नहीं लौटी. देर रात हॉस्टल नहीं लौटने पर हॉस्टल संचालक ने उसके घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद घरवालों ने लड़की के मोबाइल फोन पर कॉल किया, तो वह ऑफ बता रहा था. फिर अचानक छात्रा का मोबाइल नंबर ऑन हुआ और फोन करके लड़की ने बताया कि मैं परेशानी में फंसी हूं. इस यूपीआइ नंबर पर 20,000 रुपये ट्रांसफर कर दो. उसके बाद नंबर बंद हो गया. थाने से मिली जानकारी के अनुसार लड़की मूल रूप से नवादा की रहने वाली है. वह पिछले एक साल से जगदेव पथ स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है