बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की ट्रेन से गिर कर गयी जान

दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा रेल खंड पर फतुहा के पूर्वी केबिन के समीप एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:49 PM

प्रतिनिधि, फतुहा दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा रेल खंड पर फतुहा के पूर्वी केबिन के समीप एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. युवक अपने चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने बख्तियारपुर जा रहा था. ट्रेन के गेट पर खड़े रहने के कारण उसका पैर फिसल गया और फतुहा स्टेशन से आगे पूर्वी पुरानी केबिन के पास पोल संख्या520/2के पास ट्रेन से गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना ट्रेन के चालक ने फतुहा स्टेशन को दी. सूचना मिलते ही फतुहा रेल थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया. उसकी तलाशी के बाद उसकी पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी सुधीर कुमार के एकलौते पुत्र देवानंद कुमार (23वर्ष) के रूप हुई. देवानंद अपने घर का इकलौता चिराग था. घटना के बाद उसकी मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version